
घटना से गुस्साए साथी आरक्षकों ने पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में जमकर हंगामा किया और एसपी के खिलाफ नारेबाजी की। नव आरक्षको ने मांग की है कि उनका काफी दिनों से शोषण चल रहा है। लेकिन कोई उनकी फरियाद सुनने तैयार नही है। उन्होंने एसपी संजीव कंचन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
नव आरक्षकों का पीटीएस में प्रदर्शन किया। इस मामले में तिघरा थाने के प्रभारी संतोष मिश्रा ने बताया कि उन्हें प्रबंधन की तरफ से सुबह 11 बजे एक आरक्षक की तबियत खराब होने की जानकारी दी गई थी लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने आरक्षक को मृत घोषित कर दिया। एक साथी आरक्षक ने बताया कि राजकुमार अहिरवार की हालत सुबह से ही खराब थी, उसे उल्टिया भी हो रही थी। बावजूद इसके अफसरों ने भीषण गर्मी में दौड़ाया। पुलिस के मुताबिक आरक्षक की मौत की वजह अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मालूम चल सकेगी।