अब ICICI BANK ने भी HOME LOAN सस्ता किया

Bhopal Samachar
मुंबई। देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने सोमवार को कहा कि उसने 30 लाख रुपये तक के होम लोन के लिए 30 आधार अंकों (बीपीएस) तक की कटौती की है। निजी क्षेत्र के बैंक ने एक बयान में कहा, "इस कटौती के साथ ही वेतनभोगी लोग उद्योग में सबसे सस्ती दर पर होम लोन का लाभ उठा सकते हैं। वेतनभोगी महिलाओं को 8.35 फीसदी और अन्य को 8.40 फीसदी की दर से होम लोन मिलेगा।

सब्सिडी भी मिलेगी
आईसीआईसीआई बैंक के मुताबिक, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) या कम आय वर्ग (एलआईजी) वाले उपभोक्ताओं को दोहरा लाभ मिलेगा, क्योंकि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सब्सिडी भी मिलेगी।

होम लोन की ब्याज दर में कटौती
इस बारे में आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर ने कहा, "आईसीआईसीआई बैंक सरकार के 2022 तक सभी के आवास विजन की मदद के लिए प्रतिबद्ध है। इस प्रतिबद्धता के तहत हमने किफायती आवास खंड के होम लोन की ब्याज दरों में कटौती की है।"

देश के सबसे बड़े होम लोन प्रदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने होम लोन की दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की थी और उसे 8.60 फीसदी सालाना से घटाकर 8.35 फीसदी सालाना कर दिया है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!