
प्रधानमंत्री, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सभी राष्ट्रीय नेता के प्रवास एवं कार्यक्रम, प्रदेश में आयोजित बड़े समारोह की व्यवस्था एवं आयोजन के साथ पार्टी के सभी विभागों के प्रभारी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजेश लुणावत एवं सह प्रभारी पार्टी के प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री राजेन्द्रसिंह राजपूत को बनाया गया है।
प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुदर्शन गुप्ता सभी प्रकल्प का प्रभार, श्रीमती रंजना बघेल को अनुसूचित जाति मोर्चा का प्रभारी एवं प्रदेश मंत्री श्रीमती संपतियां उइके को सह प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार प्रदेश मंत्री श्री पंकज जोशी युवा मोर्चा, श्रीमती कृष्णा गौर महिला मोर्चा, श्री कन्ईराम रघुवंशी को पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रभारी, श्री राघवेन्द्र ऋषि सिंह लोधी को सह प्रभारी, श्री रघुनाथ भाटी किसान मोर्चा, श्री बुद्धसेन पटेल अनुसूचित जाति मोर्चा एवं श्री बृजेन्द्रप्रताप सिंह को अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रभार सौंपा गया है। इसी प्रकार प्रदेश मंत्री श्री सरतेन्दु तिवारी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ, व्यवसायिक (प्रोफेशनल) प्रकोष्ठ एवं विधि प्रकोष्ठ, सुश्री कविता पाटीदार बुनकर पंचायती ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ, प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री सत्येन्द्र भूषण सिंह सहकारिता प्रकोष्ठ, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री हेमंत खण्डेलवाल प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना प्रकोष्ठ एवं मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना प्रकोष्ठ के प्रभारी बनाए गए है।
प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रामलाल रौतेल को अनुसूचित जनजाति के सारे प्राधिकरणों के पदाधिकारियों से संवाद व समन्वय का प्रभार सौंपा गया है। शेष प्रकोष्ठ एवं अन्य कार्यो के लिए शीघ्र ही प्रभारी बनाए जायेंगे।