
रविवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पार्टी के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने अशोका गार्डन चौराहे पर प्रदर्शन कर मंत्री सारंग की बर्खास्तगी की मांग की। चौहान ने कहा कि सारंग का बयान भारत के संविधान द्वारा ली गई शपथ का उल्लंघन है। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि मंत्रिमंडल से सारंग को बर्खास्त किया जाए।
मंत्री विश्वास सारंग इससे पहले भी कई विवादों में उलझे रहे हैं। यहां तक कि भाजपा की गुटाबजी के दौरान एक नेता ने तो यहां तक कह दिया था कि पूरा भोपाल जानता है, शहर में सट्टा किसके संरक्षण में चल रहा है। बता दें कि मंत्री विश्वास सारंग इन दिनों भोपाल में बाबूलाल गौर की विधानसभा पर नजर बनाए हुए हैं। उन्हे अपनी विधानसभा से इस बार जीत की उम्मीद नहीं है।