
हमसफर ट्रेनों में सबसे पहले लगेंगे नई डिजाइन के कोच
हर कोच में जीपीएस बेस्ड डिस्प्ले स्क्रीन लगाई जाएगी, जिससे ट्रेन की लोकेशन यात्रियों को मिल सके। हर आठ बर्थ वाले केबिन में दो प्लग प्वांइट और 6 यूएसबी पोर्ट। ऊपर वाली बर्थ पर यात्री आसानी से पहुंच सके, इसके लिए आरामदायक सीढ़ियां, फुटरेस्ट।
लागत में 20 लाख का इजाफा
रेल मंत्रालय ने तय किया है कि अब एसी-2 की जगह एसी-3 श्रेणी के कोच की संख्या ट्रेनों में बढ़ाई जाएगी। हालांकि नए डिजाइन का एक एसी-3 कोच करीब पौने तीन करोड़ रुपए लागत का होगा, जो वर्तमान के मुकाबले लगभग 20 लाख रुपए ज्यादा होगी।
अब क्रीम-ग्रे रंग का उपयोग
नए एसी-3 कोच में नीला-सफेद की जगह हल्के क्रीम-ग्रे रंग का उपयोग किया जाएगा। साइड लोअर बर्थ को पहले से ज्यादा आरामदायक बनाने के लिए पतला कुशन वाला लोअर बेक बनाया जाएगा। इस लोअर बेक को आसानी से ऊपर-नीचे कर कंप्लीट सीट में बदला जा सकेगा।