
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम हिंदू विजय उत्सव में बोल रहे थे, इस दौरान उन्होंने गाजी सैय्यर सलार मसूद पर राजा सुहेलदेव की जीत का बारे में बात की। उन्होंने बताया कि सलार मसूद महमूद गजनी का भतीजा था। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस देश मे एक भी व्यक्ति का नाम बताइए जो अशफाक उल्ला खां, अब्दुल हमीद, एपीजे अब्दुल कलाम की इज्जत नहीं करता है। लेकिन इस बात पर भी चर्चा होनी चाहिए कि कौन लोग हैं जो गजनी, गोरी, खिलजी, बाबर, औरंगजेब से अपना रिश्ता जोड़ना चाहते हैं, क्या इन्हें कोई जगह मिलनी चाहिए।
आपको बता दें कि इससे पहले वीएचपी ने मांग की थी कि राजा सुहेलदेव के पराक्रम को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए और इनकी मूर्ति को श्रावस्ती और बहराइच में बनवाना चाहिए, यही नहीं बहराइच में सुहेलदेव का स्मारक बनवाना चाहिए। वीएचपी ने मांग की थी कि लखनऊ के सैनिक स्कूल का नाम बदलकर राजा सुहेलदेव के नाम पर किया जाना चाहिए, सलार मसूद की दरगाह के पास मंदिर को बनाना चाहिए जहां मंदिर को तोड़ दिया गया था। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मेमोरियल बनेगा और मूर्तियां लगवाई जाएंगी, यही नहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि वीएचपी की और भी मांगों से मैं सहमति व्यक्त करता हूं।