MP BOARD 10th, 12th EXAM RESULT 12 मई को: आधिकारिक घोषणा हुई

भोपाल। जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 12 मई को 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम एक साथ घोषित किए जाएंगे। आज इसकी आधिकारिक घोषणा हो गई। साथ ही यह भी बताया गया है कि मुख्यमंत्री निवास में 12 मई को प्रात: 9.30 बजे मेधावी छात्र सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के मेधावी छात्रों को प्रशस्ति-पत्र एवं मेडल प्रदान करेंगे।

मप्र शासन की ओर से जारी अधिकृत जानकारी के अनुसार माध्यम शिक्षा मंडल का कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा का परिणाम भी 12 मई को एक साथ घोषित किया जायेगा। इस वर्ष कक्षा 12 एवं कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में 18 लाख 68 हजार विद्यार्थी शामिल हुए हैं। कक्षा 12 में 11 लाख 56 हजार और कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में 7 लाख 12 हजार विद्यार्थी शामिल हुए हैं।

How to check MPBSE HSC Class 10 results 2017, 
How to check MPBSE HSSC Class 12 results 2017
1. Go to mpbse.nic.in or mpresults.nic.in
2. Click on the MPBSE Board 10th Result 2017
3. Enter your Roll number, Exam details and submit
4. MPBSE HSC Class 10 results 2017, MPBSE HSSC Class 12 results 2017 will be displayed
5. Take a print or digitise your results by saving to your email account or mobile phone for easy and quick references.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !