छोटे से सवाल पर आपा खो बैठे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी MOHAN PRAKASH

भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मध्यप्रदेश के प्रभारी मोहन प्रकाश छोटे से सवाल पर आपा खो बैठे। इस बार मीडिया ने कुछ ऐसे सवाल पूछे जिसका जवाब मोहन प्रकाश के पास भी नहीं था। मीडिया ने उनसे 4 साल की उपलब्धियां पूछीं तो वो भड़क उठे। एक पत्रकार ने पूछा कि कांग्रेस में प्रदेश प्रभारियों को बदला जा रहा है, सुना है आपका प्रभार भी वापस होने वाला है। इतना सुनते ही मोहन प्रकाश आपा खो बैठे। सवाल करने वाले पत्रकार को धमकाते हुए कहने लगे 'मैं तो रहूंगा, आप रहेंगे या नहीं, यह बता दें? माहौल तनावपूर्ण होने ही वाला था कि प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव से बात संभाली। 

बता दें कि मोहन प्रकाश को मध्यप्रदेश में 4 साल हो गए हैं। इस दौरान मध्यप्रदेश में कई उपचुनाव हुए परंतु मोहन प्रकाश यहां कोई भी उल्लेखनीय कार्य नहीं कर पाए। यहां तक कि कुछ उपचुनावों में तो प्रत्याशियों को मतदान के 7 दिन पहले तक चुनाव प्रचार का पैसा तक नहीं दिला पाए। ज्यादातर विवादित मामलों को फैसले तक पहुंचाने के बजाए वो उन्हे टालते रहे। 

मोहन प्रकाश जिला-ब्लॉक कमेटियों की सदस्यता, विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में शामिल होने भोपाल आए थे। यहां पत्रकारों ने उनसे जुड़े कुछ सवाल पूछ लिए। इसके बाद वे पूरे समय असामान्य ही दिखाई दिए। शायद मोहन प्रकाश को उम्मीद नहीं थी कि उनसे कुछ ऐसे भी सवाल हो जाएंगे। शायद यह उनका दर्द है कि वो मध्यप्रदेश में कुछ खास नहीं कर पाए। इधर कांग्रेसी नेताओं का दर्द यह है कि मोहन प्रकाश किसी भी मामले में हाईकमान से फैसले ही नहीं करवा पाते। मध्यप्रदेश कांग्रेस में सबकुछ पेंडिंग चल रहा है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !