
फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि कंपनी कौन सा स्मार्टफोन लांच करेगी लेकिन उम्मीद की जा रही है कि Xiaomi भारतीय बाजार में Redmi 4 और Redmi 4 Prime को पेश कर सकती है। Xiaomi के वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने ट्वीट किया था कि यह इस महीने की दूसरी सबसे बड़ी घोषणा होगी।
इससे साफ है कि Xiaomi Redmi 4 और Redmi 4 Prime को इस महीने लांच किया जा सकता है । इसके अलावा, Xiaomi भारत में अपना पहला मी होम स्टोर लांच करने वाली है । ट्वीट में डिवाइस के नाम या लांच की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है। ट्वीट में पावर इन योर हैंड्स टैगलाइन लिखी हुई है उम्मीद यही की जा रही है कि Redmi 4 को भारत में पहले से मौजूद Redmi 3s से रिप्लेस किया जायेगा।