
नये भवन में करीब 40 कमरे तैयार हुए हैं। शर्मा ने बताया कि नये भवन में आने के बाद कॉलेज का नया नाम शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय का प्रस्ताव बनाकर उच्च शिक्षा विभाग भेज दिया गया है। भवन में वर्तमान में लैब और बिजली फिटिंग व नल कनेक्शन का कार्य बचा है। इसे लेकर कालेज प्रबंधन, सीपीए और ननि अधिकारियों की चर्चा भी हो चुकी है।
नवाबी काल का है यह कॉलेज
नवाब शाहजहां बेगम ने बेनजीर बिल्डिंग की तामीर बतौर एजुकेशन हब 1938-1940 में तत्कालीन नवाब शाहजहां बेगम ने करवाया था। इसमें मदरसा संचालित होता था। आजादी के बाद भी इसमें मदरसा चलता रहा। 1983 में यहां पर बेनजीर कॉलेज की शुरुआत हुई।