
बीजेपी की सोशल मीडिया टीम काफी मजबूत है, ऐसे में कांग्रेस खुद को सोशल मीडिया पर मजबूत करने की कोशिश में है. पार्टी को सोशल मीडिया में अधिक प्रभावशाली और आक्रामक बनाने के लिए यह बदलाव किया गया है. माना जा रहा है कि टीम राहुल की सलाह पर पार्टी को सोशल मीडिया में और अधिक आक्रामक बनाने के लिए यह बदलाव किया गया है.
यह टीम कांग्रेस की आधिकारिक वेबसाइट, ट्विटर, फेसबुक अकाउंट की देख-रेख करती है. लेकिन सूत्रों की मानें तो सोशल मीडिया चीफ को बदलने से टीम में काफी असंतोष है. तकरीबन 40 लोगों की यह टीम इस बदलाव से खुश नहीं है. वहीं पार्टी में हुड्डा को नई और अहम जिम्मेदारी देने की चर्चा है. उन्हें किसी राज्य के प्रभार से भी जोड़ा जा सकता है.
बता दें कि इससे पहले पार्टी ने हाल के प्रदर्शन को देखते हुए कुछ बड़े नेताओं से जिम्मेदारी भी छीन लिया गया है. कांग्रेस ने पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह को गोवा और कर्नाटक के प्रभारी पद से हटा दिया है. अब गोवा की जिम्मेदारी ए चेला कुमार और कर्नाटक की केसी वेणुगोपाल को सौंपी गई है. कर्नाटक प्रभारी बदलने को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.