
विपणन संघ के परसवाडा केप प्रभारी अशोक पिता तुलाराम बिलथरे तथा वरिष्ट सहायक जिला विपणन संघ बालाघाट आर के कंकराय के साथ मिलकर सांईबाबा राईस मिलर्स ने 11507308 रूपये बाबासालासर गोदिया ने 3178627 रूपये व वैनगंगा राईस मिलर्स ने 1421241 रूपये की राशि मिलिंग के बाद नही लौटाई।
विपणन अधिकारी की शिकायत पश्चात विवेचना कर कोतवाली थाना पुलिस ने सांई मिलर्स बगदरा के संचालक राजकुमार लिल्हारे, वैनगंगा राईस मिल के संचालक मगन भाई पटेल तथा बाबा सालासर के संचालक रावडीजंगदीश प्रसाद अग्रवाल गोदिया सहित परसवाडा केप प्रभारी अशोक बिलथरे, वरिष्ट सहायक आर के कंकराय को आरोपी बनाया है। ब्रजभुषण हिरवे जांच अधिकारी कोतवाली पुलिस के अनुसार संबंधित दस्तावेजों को जप्त कर आरोपियों की शीध्र गिरफतारी की जायेगी।