राइस घोटाले में विपणन संघ के 2 कर्मचारियों के खिलाफ 420 की FIR

सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। कोतवाली पुलिस ने जिला विपणन अधिकारी अंकित तिवारी की शिकायत पर 3 राईस मिलर्स तथा विपणन संघ के 2 कर्मचारियों के विरूद्ध 1 करोड 60 लाख रूपये की शासन को क्षति पहुचाने और धोखाधडी करने के मामले में धारा 408, 420, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार वर्ष 2014-15 में सांईबाबा राईस मिलस बगदरा, वैनगंगा राईस मिल गर्रा, बालासालासर गोदिया एग्रोटेक ने जिला विपणन कार्यालय बालाघाट में धान खरीदने के लिये तथा उसके बदले चावल बनाकर देने हेतु विपणन संघ से अनुबंध कराया था लेकिन इन 3 राईस मिलर्स ने धान तो ले लिया लेकिन चावल नही दिया।

विपणन संघ के परसवाडा केप प्रभारी अशोक पिता तुलाराम बिलथरे तथा वरिष्ट सहायक जिला विपणन संघ बालाघाट आर के कंकराय के साथ मिलकर सांईबाबा राईस मिलर्स ने 11507308 रूपये बाबासालासर गोदिया ने 3178627 रूपये व वैनगंगा राईस मिलर्स ने 1421241 रूपये की राशि मिलिंग के बाद नही लौटाई। 

विपणन अधिकारी की शिकायत पश्चात विवेचना कर कोतवाली थाना पुलिस ने सांई मिलर्स बगदरा के संचालक राजकुमार लिल्हारे, वैनगंगा राईस मिल के संचालक मगन भाई पटेल तथा बाबा सालासर के संचालक रावडीजंगदीश प्रसाद अग्रवाल गोदिया सहित परसवाडा केप प्रभारी अशोक बिलथरे, वरिष्ट सहायक आर के कंकराय को आरोपी बनाया है। ब्रजभुषण हिरवे जांच अधिकारी कोतवाली पुलिस के अनुसार संबंधित दस्तावेजों को जप्त कर आरोपियों की शीध्र गिरफतारी की जायेगी।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !