नगर परिषद मझौली में संविदा शिक्षको का संविलियन आदेश जारी | SAMVIDA SIKSHAK

मझौली/सीधी। नगर परिषद मझौली में कार्यरत संविदा शिक्षक जिनकी सेवा तीन वर्ष पूरी हो चुकी है तथा पा़त्रोपधि योग्यता रखते है उनका संविलियन आदेश एवं ऐसे संविदा शिक्षक जो पात्रोपधि प्रमाण पत्र नही प्राप्त किये है उनकी संविदा वृद्धि तथा 15 प्रतिशत मानदेय वृद्धि का आदेश श्री पद्मधर द्विवेद्वी अध्यक्ष राज्य अध्यापक संघ मझौली के अथक प्रयास से जारी कर दिये गये है।

आदेश जारी कराने के लिए नगर परिषद मझौली के अध्यक्ष सम्मानित श्रीमती रूबी विदेश सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री मनोज मालवीय, मुख्य नगर पालिका आधिकारी श्री मनोज मौर्य,छानबीन समिति सदस्य श्री रमेश तिवारी प्राचार्य उत्कृष्ट मझौली श्री नवल सिहं प्राचार्य गिजवार, शाखा प्रभारी अमित सिंह एंव समस्त नगर परिषद स्टाप को राज्य अध्यापक संघ की ओर से धन्यवाद एंव आभार ज्ञापित किया गया। 

साथ ही संविलियन होने वाले साथी प्रतीक लोधी, सविता गौतम, बंसत साहू, प्रदीप भालेराव, द्रोपदी पटेल, सुशील चतुर्वेदी, आशा निगम, राजेन्द्र तिवारी, रेखा पटेल एवं 15 प्रतिशत वेतनवृद्धि का लाभ पाने वाली राजश्री गुप्ता को अम्ब्रीस गुप्ता, पी.एन.मिश्रा, राजेश शर्मा ओमप्रकाश तिवारी, राजेश्वर सिंह ज्ञानेश्वर मिश्रा, राजेन्द्र तिवारी, सिद्धमुिन गुप्ता, रामलाल रजक, सरोज नामदेव, अखिलेश गुप्ता वन्दना नामदेव, गायत्री पटेल, राजकुमारी मासकोले, भारती पटेल, सविता सिंह,रामखेलावन कुशवाहा, सविता प्रजापति, वैद्यनाथ सिंह, राकेश गुप्ता,रामविशाल कुशवाहा, प्रहलाद गुप्ता, सहित मझौली ब्लाक के सभी अध्यापको ने शुभकामनाएॅ एंव बधाई प्रेषित की।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!