IPL10: सुपर ओवर से हुआ फैसला, मुंबई ले गई मैच

राजू जांगिड़/राजकोट | IPL-10 के 35वें मैच में मुंबई इंडियंस का मुकाबला गुजरात लॉयन्स से हुआ। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम पर दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने रहीं।यह मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर खत्म हुआ और इसका फैसला सुपरओवर से हुआ, जिसमें मुंबई ने जसप्रीत बुमराह की करिश्माई गेंदबाजी से बाजी मार ली। इससे पहले मुंबई की टीम गुजरात के 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 153 रन पर ही आउट हो गई, जिससे मैच सुपर ओवर तक पहुंच गया। 

गुजरात के कप्तान सुरेश रैना ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 153 रन बनाए थे जिसमें सुपर ओवर में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 11 रन बनाए, जिसके जवाब में गुजरात की टीम 6 रन ही बना पाई और पांच रन से मैच हार गई । इस जीत के साथ ही मुंबई के अंक 14 हो गए हैं और वह केकेआर से नेट रनरेट के मामले में ही पीछे है । 

सुपर ओवर का रोमांच
दोनों टीमों को तीन-तीन बल्लेबाज और एक गेंदबाज चुनना पड़ा । मुंबई की पहले बैटिंग रही और गुजरात ने गेंदबाजी की, जिसमें मुंबई ने 12 रन का लक्ष्य दिया । गुजरात के बल्लेबाज सुपरओवर में केवल 6 रन ही बना पाए।

गुजरात लॉयन्स की बैटिंग
लक्ष्य 12 रन
गुजरात के लिए शुरुआत एरॉन फिंच और ब्रेंडन मैक्कलम ने पारी की शुरुआत की, गेंदबाज रहे जसप्रीत बुमराह... 
पहली गेंद- नोबॉल! दो रन! बुमराह की पहली गेंद फिंच को थी, जो नोबॉल रही । अगली गेंद पर फ्रीहिट मिली, जिस पर फिंच सिंगल ही ले पाए. कुल दो रन बने ।
दूसरी गेंद- वाइड! एक रन, लीगल गेंद पर कोई रन नहीं बना ।
तीसरी गेंद- एक रन! मैक्कलम चूके ।
चौथी गेंद- कोई रन नहीं ।
पांचवीं गेंद- एक रन फिंच ने एक रन लिया ।
छठी गेंद- एक गेंद पर सात रन चाहिए थे, जिसमें मैक्कलम केवल एक रन ही बना पाए. पांच रन से मुंबई जीती।

मुंबई की पहले बैटिंग 
कुल 11 रन बने
मुंबई के लिए शुरुआत कीरन पोलार्ड और जॉस बटलर ने की गेंदबाज थे जेम्स फॉल्कनर। 
पहली गेंद- बटलर ने सिंगल लिया ।
दूसरी गेंद - पोलार्ड ने चौका लगाया ।
तीसरी गेंद- पोलार्ड ने छक्का जड़ा ।
चौथी गेंद-  पोलार्ड आउट एरॉन फिंच ने कैच पकड़ा ।
पांचवीं गेंद- जॉस बटलर आउट ईशान किशन ने पकड़ा कैच ।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!