शहडोल में अध्यापकों का रात्रि कालीन धरना तीसरे दिन भी जारी

शहडोल। आजाद अध्यापक संघ के प्रान्ताध्यक्ष श्री भरत पटेल का 5 अप्रेल को संभागीय भ्रमण का कार्यक्रम आयोजित है। श्री भरत पटेल जबलपुर से चलकर प्रातः 11 बजे उमरिया में आजाद अध्यापक द्वारा किये जा रहे धरना आन्दोलन एवं आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर विस्तार से चर्चा करेंगे। उसके पश्चात नौराजाबाद के आस के पदाधिकारियों से संपर्क करते हुये पाली 2 बजे आगमन होगा एवं 4 बजे शहडोल व साय 7 बजे ब्यौहारी में अध्यापकों द्वारा किये जा रहे विशाल धरना आन्दोलन को सम्बोधित करेंगे रात्रि ब्यौहारी से ही जबलपुर के लिये प्रस्थान करेंगे। 

विदित है कि आजाद अध्यापक संघ संभाग इकाई शहडोल के नेतृत्व में 2 अप्रेल से निरंतर रात्रि कालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा। जय स्तंभ चौक पर तीसरे दिन भी एकत्र होकर अध्यापकों ने शासन की वादा खिलाफी के विरूद्ध अपनी आवाज बुलंद की। अध्यापक अपनी प्रमुख मांग शिक्षा विभाग में संविलियन, 7वां वेतनमान, स्थानान्तरण नीति के आदेश व अनुकंपा नियुक्ति का सरलीकरण आदि मांगों को लेकर अध्यापकों ने धरना दिया यह धरना 8 अप्रेल तक रात्रिकालीन रहेगा एवं 9 अप्रेल को जेल भरो आन्दोलन के साथ राजधानी में 14 से 16 अप्रेल के मध्य मंत्रियों के बंगलों का घेराव किया जायेगा। 

आजाद अध्यापक संघ के प्रान्ताध्यक्ष श्री भरत पटेल के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के सम्पूर्ण जिलों में धरना प्रारंभ किया जा रहा है । आजाद अध्यापक संघ के प्रान्ताध्यक्ष श्री भरत पटेल की कुशल रणनीति में किये गये विगत वर्षो में चरणवद्ध आन्दोलन  का ही नतीजा था कि प्रदेश के मुखिया को अध्यापक संवंर्ग की प्रमुख मांग 6वें वेतनमान की मांग पूरी कर आदेश जारी करना पड़ा था । ब्यौहारी ब्लाक के अध्यक्ष श्री अनिल पटेल के नृेतृत्व में सैकड़ों अध्यापकों ने धरना देकर अपनी प्रमुख मांग शिक्षा विभाग में संविलियन, 7वां वेतनमान, स्थानान्तरण नीति के आदेश व अनुकंपा नियुक्ति का सरलीकरण आदि मांगों को लेकर अध्यापकों ने धरना दिया साथ ही 9 अप्रेल को जेल भरो आन्दोलन में संभाग मुख्यालय में एकत्र होने की अपील की है।

आजाद अध्यापक संघ के पदाधिकारी प्रान्तीय सह सचिव श्री रमेश सोनकर के नेतृत्व में अनूपपुर में धरना दिया गया, उमरिया में श्री पवन चतुर्वेदीें संभागीय अध्यक्ष संतोष शर्मा, प्रमोद तिवारी, पुष्पेन्द्र पाण्डेय, आशीष गौतम, राजेश मिश्रा, यशवंत सिंह, अमित सिंह, मनोज मिश्रा, राघवेन्द्र पटेल, प्रभात त्रिपाठी पूर्व जिला अध्यक्ष उमरिया, सत्यप्रकाश गौतम, के.एल.यादव, विष्णू मिश्रा,मुस्तकीम खान, कमलाकर मिश्रा मिथिलेश प्रसाद मिश्रा,ऋषि पाण्डेय एस.एन.सिंह  आदि ने आस के प्रान्ताध्यक्ष के संभागीय भ्रमण पर ब्यौहारी में आयोजित आम सभा में उपस्थित होने की अपील की है। उक्ताशय की जानकारी संभागीय अध्यक्ष संतोष शर्मा सचिव पुष्पेन्द्र पाण्डेय एवं संभागीय संगठन मंत्री आशीष गौतम द्वारा दी गई है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!