
जबकि अलगाववादियों ने पीएम मोदी की जम्मू-कश्मीर की यात्रा के खिलाफ हड़ताल का आह्वान किया था। इस स्थानीय क्रिकेट क्लब के सदस्यों की हरे रंग वाली जर्सी पर बाबा दरया उद दीन का नाम लिखा था। जबकि विपक्षी टीम की जर्सी सफेद रंग की थी. बाबा दरया की मजार गंदरबल में स्थित है।
प्लेग्राउंड के बगल में है पुलिस स्टेशन
'इनयूथ' की रिपोर्ट के मुताबिक मैच की शुरुआत से पहले कमेंटेटर ने लाउडस्पीकर के जरिए घोषणा की कि 'सम्मान दिखाने' के लिए मैच से पहले पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजाया जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय पुलिस स्टेशन इस प्लेग्राउंड के बगल में स्थित है. रिपोर्ट में एक खिलाड़ी के हवाले से कहा गया, 'हम चाहते थे कि हमारी टीम थोड़ा अलग दिखे. साथ ही हम अपने कश्मीरी साथियों को यह दिखाना चाहते थे कि कश्मीर का मसला भूले नहीं हैं.'