BIHAR की चरस सप्लाई की जा रही थी भोपाल के कॉलेजों में

भोपाल। अशोका गार्डन पुलिस ने रविवार को मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग के दो छात्रों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी एक महिला मित्र की एक्टिवा से चरस की खेप की सप्लाई करने निकले थे। पुलिस ने छात्रों के पास से डेढ़ लाख कीमत की पौने दो किलो चरस बरामद की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। अशोका गार्डन थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि रविवार की दोपहर सूचना मिली थी कि दो युवक एक्टिवा से चरस बेचने निकले हैं। 

पुलिस ने 80 फिट रोड मजार के पास प्वॉइंट लगाकर रेलवे स्टेशन की ओर से आ रहे एक्टिवा सवार दो संदिग्ध युवकों को रोका। तलाशी के दौरान दोनों के पास से एक किलो 750 ग्राम चरस मिली। पुलिस ने आरोपियों की पहचान रांची (झारखंड) निवासी रंजीत यादव पुत्र रघुवंश राय (23) एवं भागलपुर (बिहार) निवासी अमित कुमार पुत्र अशोक चौधरी (23) के रूप में की है। दोनों आरोपी सुंदर नगर, अशोका गार्डन में किराए के मकान में साथ रहते हैं। 

आरोपी रंजीत एक निजी कॉलेज में एमबीए फस्ट ईयर और आरोपी अमित गांधी नगर स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज में बीई सेकेंड इयर का छात्र है। आरोपी पढ़ाई के बहाने भोपाल में नेपाल के रास्ते बिहार से चरस मंगाकर सप्लाई करते थे। एक साल से उनका ये काला कारोबार चल रहा था।

मांग कर लाए थे एक्टिवा
रविवार को आरोपी अपने पड़ोस में रहने वाली महिला मित्र इंजीनियरिंग की छात्र से उसकी एक्टिवा मांग कर रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां से वे किसी अंजाम से चरस की खेप लेकर वापस आ रहे थे। थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह का कहना है कि चरस की खेप नेपाल से आती थी। फिलहाल पुलिस ने चरस और एक्टिवा गाड़ी जब्त कर ली है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!