सूचना आयुक्त की लाइन में: जज, अधिकारी, पत्रकार, पुलिसवाले, नाई और टेलर

भोपाल। मप्र में राज्य सूचना आयुक्त की​ नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी हुआ है। माना जा रहा था कि इस पद के लिए लोग सोच समझकर आवेदन करेंगे परंतु जिस तरह के आवेदन आ रहे हैं, हर कोई चौंक जाएगा। इस पद के लिए जज, नौकरशाह, पत्रकार और पुलिस अधिकारी तो ठीक नाई और टेलर भी आवेदन कर रहे हैं। सूचना आयुक्त बनने की रेस में 117 उम्मीदवार और इनमें हेयर सैलून चलाने वाले से लेकर टेलर तक का काम करे वाले तक कतार में हैं। सूचना आयुक्त बनने के लिए जिन 117 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है उनमें सीहोर के ब्रजेश भी शामिल हैं। सैलून संचालक ब्रजेश का कहना है, 'डीसीए और बीए की पढ़ाई कर रहा हूं। अभी 12वीं पास हूं। मन में इसलिए विचार आया, क्योंकि देशसेवा करना चाहता हूं। भैया के कहने पर मैंने आवेदन किया। आवेदन करने के साथ ही इंटरव्यू की तैयारियां शुरू कर दी है। राजनीति, समाज शास्त्र और सामान्य ज्ञान की किताबें पढ़ रहा हूं।

ब्रजेश अकेले नहीं हैं जिन्होंने सूचना आयुक्त बनने के लिए आवेदन किया है। सीहोर में टेलरिंग का काम कर रहे महेंद्र माहेश्वरी भी सूचना आयुक्त बनना चाहते हैं। उन्होंने भी इस पद के लिए आवेदन दिया है।  महेंद्र ने बताया कि वो 'बीए फाइनल और कम्प्यूटर कोर्स कर रखा है। देश के लिए सेवा और जॉब के लिए आवेदन किया है। टेलरिंग हमारा पुश्तैनी व्यवसाय है, जिसे मैं आगे बढ़ा रहा हूं। इंटरव्यू के लिए तैयारी कर रहा हूं और रोज जानकारी जुटा रहा हूं। मेरी नजर में यह बहुत बड़ा पद है। दरअसल सूचना आयुक्त के पद के लिए राज्य सरकार की ओर से विज्ञापन जारी किया गया है। 

इस विज्ञापन के तहत 117 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है
जिसमें 27 जज,
24 ब्यूरोक्रेट्स,
12 पत्रकार,
5 पुलिस अधिकारी के अलावा कई नाम ऐसे हैं जो चौंकाने वाले हैं।

आरटीआई एक्टिविस्ट अजय दुबे मांग की है कि सरकार सूचना आयुक्त के पद भरने में गंभीरता दिखाए। इस पद के लिए कोई न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता नहीं है। इस वजह से कोई भी इस पद के लिए आवेदन कर सकता है। सूचना आयुक्त के पद के लिए न्यूनतम योग्यता प्रशासन, प्रबंधन, न्याय और पत्रकारिता में प्रख्यात होना माना गया है। इस पद पर बैठने वाले व्यक्ति को मुख्य सचिव स्तर की सुविधाएं मिलती हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!