
ब्रजेश अकेले नहीं हैं जिन्होंने सूचना आयुक्त बनने के लिए आवेदन किया है। सीहोर में टेलरिंग का काम कर रहे महेंद्र माहेश्वरी भी सूचना आयुक्त बनना चाहते हैं। उन्होंने भी इस पद के लिए आवेदन दिया है। महेंद्र ने बताया कि वो 'बीए फाइनल और कम्प्यूटर कोर्स कर रखा है। देश के लिए सेवा और जॉब के लिए आवेदन किया है। टेलरिंग हमारा पुश्तैनी व्यवसाय है, जिसे मैं आगे बढ़ा रहा हूं। इंटरव्यू के लिए तैयारी कर रहा हूं और रोज जानकारी जुटा रहा हूं। मेरी नजर में यह बहुत बड़ा पद है। दरअसल सूचना आयुक्त के पद के लिए राज्य सरकार की ओर से विज्ञापन जारी किया गया है।
इस विज्ञापन के तहत 117 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है
जिसमें 27 जज,
24 ब्यूरोक्रेट्स,
12 पत्रकार,
5 पुलिस अधिकारी के अलावा कई नाम ऐसे हैं जो चौंकाने वाले हैं।
आरटीआई एक्टिविस्ट अजय दुबे मांग की है कि सरकार सूचना आयुक्त के पद भरने में गंभीरता दिखाए। इस पद के लिए कोई न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता नहीं है। इस वजह से कोई भी इस पद के लिए आवेदन कर सकता है। सूचना आयुक्त के पद के लिए न्यूनतम योग्यता प्रशासन, प्रबंधन, न्याय और पत्रकारिता में प्रख्यात होना माना गया है। इस पद पर बैठने वाले व्यक्ति को मुख्य सचिव स्तर की सुविधाएं मिलती हैं।