मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे ABHISHEK BHARGAVA ने शिवराज सिंह के सुशासन पर सवाल उठाए

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आजकल अच्छे नहीं चल रहे हैं। इधर कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया इस्तीफा देने पर अड़ीं हैं तो उधर सागर में मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव ने शराब बंदी मामले में शिवराज सिंह सरकार पर सवाल उठाए हैं। 3 अप्रैल को अभिषेक ने अपनी फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ लिखा है।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक ने जगह-जगह शराब के ठेकों को लेकर हो रहे प्रदर्शन पर एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा है कि, 'जब शराब दुकानों के प्रति प्रदेश की आधी आबादी अर्थात महिलाओं में इतना आक्रोश है कि वे प्रतिदिन अपना विरोध प्रदर्शन कर रही हैं, तब शासन क्यों कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है। प्रत्येक छोटे से छोटे मुद्दे पर संवेदनशीलता दिखाने वाला प्रशासन क्या इतने बड़े विरोध को नहीं देख पा रहा है।' मंत्री गोपाल भार्गव ने इस बयान पर कहा है कि, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार सबको है।

बता दें कि इन दिनों शिवराज सिंह सरकार पर शराबबंदी का काफी दवाब है। बिहार के बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी हाईवे से शराब दुकानें हटाने के आदेश दे दिए हैं। शिवराज सरकार कतई नहीं चाहती कि शराब से मिलने वाली करोड़ों की कमाई बंद हो जाए। वो सुप्रीम कोर्ट के आदेश की काट निकालने की तैयारी कर रहे हैं। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!