
साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड, जोहिला एरिया के महाप्रंधक ओपी कटारे, करकेली जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरके मंडावी, बीजेपी प्रत्याशी के भाई पटवारी नरनारायण सिंह और श्रम पदाधिकारी घनश्याम दास गुप्ता पर सरकारी पद पर रहते हुए भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने का आरोप था।
इस मामले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि चार शिकायतें मिली हैं। इनमें से एक पटवारी हैं। प्रत्याशी के सगे भाई हैं। नरनारायण सिंह को तत्काल एसडीएम कार्यालय सम्बद्ध कर दिया गया है। दूसरे सीइओ जनपद पंचायत मंडावी हैं, उनको भी कलेक्टर कार्यालय से अटैच कर दिया गया है। तीसरे श्रम पदाधिकारी घनश्याम दास गुप्ता हैं, जिन पर कार्रवाई करते हुए बालाघाट तबादला कर दिया गया है। चौथी शिकायत जीएम जोहिला के विरुद्ध है। इस मामले में जांच जारी है। रिपोर्ट के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।