केरल: 21 साल की युवती कर रही थी 17 साल के लड़के का यौनशोषण, FIR, गिरफ्तार

कोट्टायम। यहां एक 21 साल की युवती को 17 वर्षीय बालक का यौनशोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। शिकायत बालक की मां ने की थी। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर युवती को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि दोनों की मुलाकात फेसबुक के जरिए हुए थी। उसके बाद बात बढ़ती गई और विवाद बन गई। 

पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में लड़के की मां ने आरोप लगाया है कि द्वारा उनके बेटे का यौन शोषण किया जा रहा है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए रामापुरम पुलिस लोकेशन पर पहुंची तो युवती के साथ बालक भी मौजूद था। युवती ने दोनों को कमरे में बंद कर लिया। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला। अर्नाकुलम निवासी युवती को कोट्टायम जिले के जेएफएमसी पाला में पेश किया गया और न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया गया। नाबालिग लड़के को जुवेनाइल जस्‍टिस बोर्ड में ले जाया गया। 

बताया जा रहा है कि दोनों की मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी। पहले दोनों के बीच चैटिंग होती रही फिर मुलाकातों का दौर शुरू हो गया। इसके बाद दोनों लिव इन रिलेशनशिप में चले गए। लड़का नाबालिग था अत: इस रिलेशन को गैरकानूनी माना गया और लड़के की मां की शिकायत पर कार्रवाई की गई। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!