
उसका मकान मालिक भी उसी दिन से गायब है। उसके बाद जब पुलिस ने खोज-बीन शुरू की, तो मकान मालिक के बच्चों ने बताया कि पापा और दीदी हम सब साथ में थे, उसके बाद पापा हमें चाचा के यहां यह कहकर छोड़ गए कि मैं अभी आता हूं। उसके बाद पापा नहीं लौटे।
जानकारी के अनुसार, 45 वर्षीय मकान मालिक की दो शादियां हुई हैं और अलग-अलग हादसों में उसकी दोनों पत्नियों की मौत हो गयी। उनसे तीन बच्चे हैं। जिनमें से एक बेटी की उम्र 18 वर्ष, दूसरी बेटी 11 वर्ष और एक बेटा 9 वर्ष का है। उसके बावजूद उसका दिल अपने मकान में रहने वाली 20 साल की छात्रा पर आ गया और वह अपने बच्चों को छोड़ कर भाग गया।
पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। खोज-बीन जारी है और जल्दी ही सबके सामने इस बात का खुलासा हो जायेगा कि दोनों कहां गए हैं।