बाहुबली का चमत्कार, पहले ही दिन 100 करोड़ पार, जिन्होंने नहीं देखी वो यह संकल्प जरूर उठाएंं

बड़ी फिल्म का आगाज भी बड़ा ही होता है. यही कुछ हुआ बाहुबली 2 के साथ. शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ने एक दिन में ही 100 करोड़ कमा लिए. फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 35 से 40 करोड़ रुपए की कमाई की है. लगभग दो साल के लम्बे इंतजार के बाद 28 अप्रैल को 6500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई बाहुबली से अब उम्‍मीद है कि इस वीकेंड तक फ़िल्म 250 करोड़ तक कमा लेगी.

वहीं Bookmyshow का दावा है कि उसने अभी तक फिल्म 'बाहुबली-2' की 33 लाख से ज्यादा टिकटें बेची हैं. टिकटिंग प्लेटफार्म ने कहा है कि इस फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले उसने प्रत्येक सेकेंड में इसकी 12 टिकटें बेचीं. पिछला रिकार्ड फिल्म 'बाहुबली-1' के नाम था. 'बाहुबली-2' ने 350 प्रतिशत अधिक टिकटों की आनलाइन बिक्री के साथ इस रिकॉर्ड को तोड़ा है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी ट्वीट कर कहा कि बाहुबली अब तक के बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर नए कीर्तिमान स्थापित करेंगी.

ये 4 काम कर बैठे तो हो जाएगा फिल्म का मजा किरकिरा
अगर आप बाहुबली 2 देखने का प्लान कर रहे हैं और इस फिल्म का पूरा लुत्फ  उठाना चाहते हैं, तो ये 4 काम जरूर करें ताकी कोई भी आपकी फिल्म का मजा किरकिरा न कर पाए। इसमें सबसे पहला है अगर आप आज या कल में बाहुबली देखने का प्लान कर रहे हैं, तो फेसबुक भईया को तब तक के लिए बिलकुल भी फेस न करें. क्योंकि यहां आपको बाहुबली की टूटी-फूटी और आधी अधूरी जो जानकारी मिलेगी न वो पूरी फिल्मी का मजा किरकिरा करने के लिए काफी है. तो अगर अपने पैसों को पूरा वसूल करना है और बाहुबली 1 से जो सवाल आपके अंदर हिलौरे मार रहा है उसके जवाब का हर पल जीना है तो भूलकर भी फेसबुक को फेस न करें. करना भी है, तो बाहुबली 2 से जुड़ी किसी खबर या पोस्ट को कतई न छूएं... 

गूगल को कहें बाय
गूगल पर बाहुबली 2 के बारे में कुछ भी सर्च न करें. कहीं गलती से भी फिल्म का मेन सीन ही खुलकर सामने न आ जाए. अगर आपको फिल्म रिव्यू देखने पसंद हैं, तो उन्हें बस उनकी रेटिंग तक ही देखें. जब आपने पूरे 2 साल इंतजार कर लिया तो दो दिन क्या चीज है. क्‍यों अपनी फिल्म का मजा किरकिरा करें... तो जाईए और लीजिए बाहुबली 2 का पूरा लुत्फ.... 

व्हाट्सएप्प वाली क्लिप को न देखें
भई हम इंडिया में रहते हैं. कुछ लोगों को यहां ज्ञान बांटने और यह दिखाने में बहुत मजा आता है कि जिस बात को आप जानना चाहती हैं वह उन्होंने पहले ही पता लगा ली है. वह भी पैसे बचाते हुए फ्री में... जी हां, व्हाट्सएप्प पर एक छोटी सी क्लिप खूब शेयर की जा रही है. अगर आपने बाहुबली 2 का प्लान कर रखा है, तो यकीनन आप उस क्लिप को देखते ही रो पड़ेंगे. सही समझे आप. इस क्लिप में वो सीन दिखाया गया है,‍ जिसमें यह राज खुल जाता है कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा. तो अगर आपके पास वह क्लिप व्हाट्सएप्प पर आ गई है, तो उसे तुरंत डि‍लीट कर दें... 

दोस्तों से कट्टी
हो सकता है कि आपके कुछ दोस्त ऐसे भी हों, जो हर फिल्म फर्स्ट‍ डे, फर्स्ट शो में देखते हों. ऐसे ज्यादातर लोगों को शो ऑफ करने में मजा आता है और वे फिल्म देखने के बाद दूसरे की फिल्म का मजा किरकिरा करने में जरा नहीं चुकते. और वे यह करते हैं पूरी फिल्म‍ की कहानी बताकर. तो ऐसे दोस्तों से दूरी बना लें जब तक कि आप बाहुबली 2 देख नहीं लेते... फिर जाकर उन्हें सुनाईए कहानी... 
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!