UP के सचिवालय में आग, मंत्री फंसे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी स्थित बापू भवन के दूसरे-तीसरे तल पर आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने के बाद राज्यमंत्री मोहसिन रजा इस इमारत की पांचवी मंजिल पर फंस गए। काफी प्रयासों के बाद करीब बीस मिनट में उन्हें सकुशल वहां से निकाला गया। आग पर काबू पाने के लिए करीब आधा दर्जन गाड़ियां लगाई गई है।

उल्लेखनीय है कि बापू भवन यूपी सरकार का सचिवालय है। यहां विभिन्न मंत्रालयों से जुड़े महत्वपूर्ण काओयों का लेखाजेखा रहता है। आग लगने के समय सरकार के कई महत्वपूर्ण अफसर भी वहां मौजूद रहे। योगी सरकार के एक्शन के चलते किसी साजिश से इंकार भी नहीं किया जा सकता है। इससे पहले खबर आई थी कि यूपी में बीजेपी के चुनाव जीतते ही हजारों फाइलें नष्ट कर दीं गईं थीं। 

नेपाल में लागू होगी मोदी की उज्जवला योजना
नई दिल्ली। गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों को बेहद किफायती दर पर रसोई गैस देने की भारत सरकार की योजना उज्ज्वला को आगे नेपाल में भी लागू किया जा सकता है। नेपाल के बेहद गंभीर ऊर्जा संकट को देखते हुए भारत की तरफ से यह प्रस्ताव पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने नेपाल के आपूर्ति मंत्री दीपक बोहारा के साथ बैठक में सोमवार को किया।

प्रधान ने इस योजना से जुड़ी हर तरह की जानकारी व अनुभव नेपाल को देने का प्रस्ताव किया और यह भी कहा कि योजना के लिए जितनी एलपीजी की जरुरत होगी भारत उसे भी अलग से उपलब्ध कराने को तैयार है। भारत व नेपाल के बीच पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति को लेकर नया समझौता भी हुआ है। समझौते के मुताबिक भारत अगले पांच वर्षो तक नेपाल के हाईड्रोकार्बन की जरुरत पूरी करेगा। दोनों देशों के बीच हर पांच वर्ष बाद यह समझौता होता है क्योंकि नेपाल अपनी हाइड्रोकार्बन जरुरत के लिए पूरी तरह से भारत पर निर्भर है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!