मांसबंदी: यूपी के वैध और अवैध सारे बूचड़खाने बंद करा दिए गए

लखनऊ। इन दिनों उत्तर प्रदेश सरकार फुल एक्शन में है। प्रशासन बीते पांच दिनों से लगातार अवैध बूचड़खानों को बंद करा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश के आधे से ज्यादा वैध बूचड़खानों को भी अस्थायी रूप से बंद किया गया है। हालांकि, इन्हें बंद करने के पीछे इन बूचड़खानों का दिशा निर्देशों का पालन न करना बताया गया है। यूपी में 44 लाइसेंस बूचड़खानों में 26 को बंद किया गया है। मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने कहा कि बीते पांच दिनों में 26 लाइसेंस बूचड़खानों पर भी ताला लगाया गया है। 

उन्होंने कहा, 'इन 26 बूचड़खानों पर नियमों का उल्लंघन का आरोप है। हालांकि, इनको हमेशा के लिए बंद नहीं किया गया है, बस कुछ समय के लिए बंद किया गया है।'  मुख्य सचिव ने आगे कहा कि बंद वैध बूचड़खाने जब नियमों का पालन करने लगेंगे, इन्हें दोबारा खोलने के आदेश दे दिए जाएंगे। अवैध बूचड़खानों पर हो रही कार्रवाई के बारे में बोलते हुए राहुल भटनागर ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन कर रहे हैं। 

वहीं, प्रदेश में चल रही मीट व्यापारियों की हड़ताल पर उन्होंने कहा कि अभी तक किसी ने भी उनसे इस बारे में मुलाकात नहीं की है। बता दें कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तीन दिन बाद 22 मार्च को प्रदेश के सभी डीएम, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों आदि को अवैध बूचड़खानों को तत्काल बंद करने के आदेश दिए थे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!