
एसपी नार्थ अरविंद सक्सेना ने बताया कि कैची छोला निवासी रमेश रैकवार दुकान चलाते हैं। शुक्रवार शाम बजरंग दल अखाड़ा के प्रमुख मोहन सरदार अपने भाई बबलू सरदार के साथ रमेश की दुकान पर होली का चंदा मांगने पहुंचा था। जहां पर चंदा को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया।
इसी बीच मोहन सरदार का चाचा बलवीर उर्फ लल्ली भी वहां पहुंच गया। इस दौरान तीनों ने रमेश के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। विवाद बड़ने पर मोहन ने चाकू से रमेश पर ताबड़तोड़ वार घायल कर दिया। हमला करने के बाद तीनों आरोपी घटना स्थल से फरार हो गए।
वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। पेट समेत शरीर में चाकू के कई घाव होने से उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। एसपी ने बताया कि घटना के बाद छोला थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।