मैक्सवेल के आउट होते ही बौखला गए ऑस्ट्रेलियन, मैदान पर अनुशासनहीनता

धर्मशाला। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चौथे टेस्ट का तीसरा दिन फिर गर्म रहा। ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड और भारत के रविंद्र जडेजा के बीच बहस हुई। सीरीज में ऐसे नजारे कई बार फील्ड पर दिखाई दिए। पहले भी मैचों में कोहली और स्मिथ के बीच हॉट-टॉक हुई है। चौथे टेस्ट के तीसरे दिन ग्लेन मैक्सवेल के आउट होने के बाद बहस हो गयी। यह घटना आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 33वें ओवर की है जब मैक्सवेल को दक्षिण अफ्रीका के अंपायर मराइस इरासमस ने पगबाधा आउट करार दिया।

बीच में आए अश्विन
मैक्सवेल ने तुरंत ही डीआरएस लिया जो टीवी रिप्ले में काफी पेचीदा दिख रहा था जिससे आखिर अंपायर का फैसला बरकरार रहा। मैक्सवेल ने चलना शुरू कर दिया, लेकिन गुस्साये वेड ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ लड़ाई करने की कोशिश की लेकिन रविचंद्रन अश्विन बीच में आ गये और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर को रोक दिया।

वेड और जडेजा में जोरदार बहस
वेड जडेजा से बहस कर रहे थे, जडेजा भी इसमें बराबर जवाब दे रहे थे लेकिन एक अन्य खिलाड़ी ने उन्हें हटाया। वेड गुस्से में थे और वह अपनी क्रीज पर वापस चले गये लेकिन वह मुरली विजय के साथ चर्चा करने लगे। दोनों अंपायरों ने फिर भारत के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे और जडेजा को बुलाकर चीजें शांत करने के लिये बात की। दोनों टीमों के बीच इस सीरीज के दौरान काफी शाब्दिक जंग हुई है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!