बर्थडे स्पेशल: शाहिद से शादी के लिए तैयार नहीं थी मीरा

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर 35 साल के हो गए हैं। 25 फरवरी, 1981 को जन्में बी-टाउन के हैंडसम हंक शाहिद ने 2015 में अरेंज मैरिज करके सबको चौंका दिया था। वैसे, एक वक्त था जब शाहिद से उम्र में 13 साल छोटी मीरा राजपूत इस शादी के लिए तैयार नहीं थीं। इसका कारण उनकी और शाहिद की उम्र में बड़ा अंतर था। 

बताया जाता है कि मीरा को उनकी बड़ी बहन ने शाहिद से शादी के लिए राजी किया था। हालांकि, इस बीच शाहिद भी अपनी ओर से कोशिश में लगे रहे। बड़ी बहन और शाहिद की मेहनत रंग लाई और मीरा शादी के लिए राजी हो गईं। बता दें, जुलाई 2015 में इनकी शादी हुई और अगस्त 2016 में जोड़ी के घर बेटी मीशा का जन्म हुआ।

एक इंटरव्यू में शाहिद ने खुलासा किया था कि मीरा ने उनसे शादी के पहले एक शर्त रखी थी, जिसमें कहा कि उन्हें अपने बाल पहले की तरह रखने होंगे तभी वह उनसे शादी करेंगी। दरअसल, दोनों की पहली मुलाकात फिल्म 'उड़ता पंजाब' की शूटिंग के दौरान हुई थी और इसमें शाहिद के बाल काफी बढ़े हुए थे। इसके अलावा मीरा ने शाहिद से प्रॉमिस लिया कि जब उनकी शादी होगी तो शाहिद के बालों का कलर नार्मल होगा।
If you have any question, do a Google search
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!