
राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि महासभा भाजपा की नीतियों से असंतुष्ट होकर यूपी में सपा-कांग्रेस गठबंधन को समर्थन देने जा रही है। शतक्रतु आश्रम दमोहनाका में बैठक के दौरान पं. वासुदेव शास्त्री, आशीष त्रिवेदी, सत्येन्द्र ज्योतिषी, पंकज तिवारी, प्रशांत अवस्थी, आलोक मिश्रा मौजूद रहे।
क्यों आक्रोशित है ब्राह्मण समाज
मप्र में भाजपा की शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार लगातार ब्राह्मण विरोधी कदम उठा रही है। उज्जैन में मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि भाजपा सरकार दलितों को प्रशिक्षण करके मंदिरों में वेतनभागी पुजारी बनाएगी। इसके बाद मप्र के 25 हजार मंदिरों को सरकारी नियंत्रण में लिए जाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। इतना ही नहीं प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ मप्र हाईकोर्ट में फेसला आ जाने के बाद भी आरक्षण को यथावत बनाए रखने के लिए ना केवल शिवराज सिंह सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की बल्कि भरे मंच से ऐलान किया कि यदि फेसला हमारे हित में अपनी आता तो हम नया कानून बना देंगे, लेकिन आरक्षण हर हाल में जारी रहेगा। भाजपा के सीएम के अहंकारी बयान दिया कि 'कोई माई का लाल आरक्षण नहीं रोक सकता।'
BJP | BRAHMIN | SAMAJ | DISPUTE | SHIVRAJ SINGH CHOUHAN | CM | MADHYA PRADESH | UP | ELECTION | PROTEST |