जानलेवा हड़ताल कर रहे डॉक्टरों के खिलाफ भाजपा नेताओं का प्रदर्शन

भोपाल। सीहोर में जानलेवा हड़ताल कर रहे डॉक्टरों के खिलाफ आज सीहोर नगरपालिका के सभी 35 पार्षदों ने भोपाल आकर प्रदर्शन किया। उन्होंने दावा किया कि भाजपा नेता जसपाल अरोरा की कोई गलती नहीं है। डॉक्टर ने लापरवाही की और लापरवाह अफसरों पर लगाम लगाना सत्ता का धर्म है। बता दें कि सीहोर में डॉक्टरों की हड़ताल के कारण 4 साल के एक मासूम ने तड़प तड़पकर दम तोड़ दिया है। 

सीहोर के सभी 35 पार्षदों ने दोपहर के समय सीहोर स्थित तहसील कार्यालय पहुंचकर SDM राजकुमार खत्री को ज्ञापन दिया। इसमें कहा गया कि भाजपा नेता जसपाल अरोरा के साथ डॉक्टरों ने अभद्र व्यवहार कर झूठा केस दर्ज कराया है। इस मामले में डॉ. धर्मेंद्र सुमन और सिविल सर्जन डॉ. आनंद शर्मा पर कठोर कार्रवाई की जाए। मानवता का साथ देने वाले भाजपा नेता पर लगाए झूठे प्रकरण को समाप्त कराया जाए।

इसके बाद सभी पार्षद भोपाल आए। भोपाल में भी इन सभी पार्षदों ने प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचकर मामले में सहानुभूतिपूर्वक विचार कर झूठे प्रकरण को समाप्त कराने की मांग उठाई। इन पार्षदों ने ने कहा है कि यदि प्रकरण समाप्त नहीं होता है, तो वह जनहित में आंदोलन करने को विवश होंगे। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की होगी। दूसरी तरफ विधायक सुदेश राय और प्रशासन की अपील पर शनिवार शाम 5 बजे 21 डॉक्टरों में से 13 डॉक्टर काम पर लौट आए।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!