मध्यप्रदेश के विशिष्ठ नागरिकों से अपील

भोपाल। यदि आप प्राइवेट सेक्टर में डॉक्टर, इंजीनियर, वकील हैं या फिर समाज के सफल व्यक्ति हैं तो कृपया इस कार्यक्रम में अवश्य भाग लें। “मिल बाँचें मध्यप्रदेश” में आपको अपने जीवन का केवल 1 घंटा देना है, लेकिन आपका यह 1 घंटा कुछ निर्धन छात्रों का उत्साहवर्धन करेगा। उनकी जिंदगी में रोशनी लाएगा। कार्यक्रम की तारीख है 28 जनवरी 2017 और स्थान है आपके नजदीक का शासकीय विद्यालय। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंजीयन करा लिया है। बस आपका इंतजार है। 

राज्य शासन द्वारा मिल बाँचें मध्यप्रदेश कार्यक्रम स्कूली बच्चों में ज्ञानपरक साहित्य पढ़ने और समझने के प्रति अभिरूचि विकसित करने के लिए शुरू किया जा रहा है। इसमें 28 जनवरी को जन-प्रतिनिधि, शासकीय सेवक, 'स्कूल चलें हम'' अभियान के प्रेरक, समाज के सफल व्यक्ति, निजी क्षेत्र में कार्यरत डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, शाला के पूर्व छात्र स्कूल में पहुँचकर पाठ्य-पुस्तक या शाला पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों में से किसी एक के अंश या पाठ्य का वाचन बच्चों के बीच करेंगे। 

वाचन के बाद कक्षा में उपस्थित बच्चों से परिचर्चा और संवाद कर उन्हें पढ़ने की कला से परिचित करवायेंगे। अभियान में पंजीयन का कार्य 18 जनवरी से शुरू हो गया है, जो 25 जनवरी तक चलेगा। इच्छुक व्यक्ति वेबसाईट www.schoolchalehum.mp.gov.in पर पंजीयन करा सकते हैं। इस अवसर पर राज्य शिक्षा केन्द्र की आयुक्त श्रीमती दीप्ति गौड़ मुखर्जी और निदेशक श्री लोकेश जाटव भी उपस्थित थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!