भोपाल। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की भोपाल जिला ईकाई की बैठक ओल्ड सुभाष नगर में पंडित प्रमोद शर्मा के निवास में आयोजित की गई। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष पंडित अरुण कुमार तिवारी के मुख्यआतिथ्य में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पंडित श्याम मिश्रा पत्रकार ने की। बैठक के प्रारंभ में महासंघ से जुडे नए विप्र बंघुओं का परिचय दिया गया उसके बाद महामंत्री डा. सुशील तिवारी ने पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों के सफल सम्पादन की पुष्टि की।
बैठक में मुख्य मुद्दा आरक्षण को लेकर उठा, जिसमें निर्णय लिया गया कि एक बडा आंदोलन खडा करने की जरूरत है। बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता भगवत शरण माथुर के द्वारा पिछले दिनों रीवा के ब्राह्मणों को कहे गए अपशब्दों की आलोचना की गई, जिला उपाध्यक्ष पंडित प्रवेश गौतम पत्रकार ने श्री माथुर के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर डीजीपी को ग्यापन सौंपने की बात कही जिसे सर्व सम्मति से पारित किया गया।
इसके अलावा विंध्य के ब्राह्मण नेता व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल व विधायक नारायण त्रिपाठी को भी ग्यापन सौंपने का फैसला लिया गया। बैठक में ब्राह्मणों के हितों में और भी कई मुद्दों परचर्चा हुई, बैठक में जिला प्रभारी डा. एसएन त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष निशिकांत दुबे, ओपी तिवारी, वीरेन्द्र कुमार बडगैया, अरविंद कुमार शर्मा, अरुण अरगरिया, नमईश तिवारी, डा. आरके द्विवेदी, श्रीमती मीरा द्विवेदी, दीपक दुबे, युवा पत्रकार संघ के अध्यक्ष दिनेश शुक्ला, प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार शर्मी, सीताशरण शर्मा सहित लगभग पांच दर्जन से अधिक विप्र बंधू शामिल हुए।
विवादित बोल से संबंधित समाचार पढ़ने के लिए शीर्षक पर क्लिक करें
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें