जंगल का शेर गांवों की रखवाली कर रहा है: अजय प्रताप सिंह @ नोटबंदी पर कांग्रेस का विरोध

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री अजयप्रताप सिंह ने कहा कि आजादी के बाद कालेधन, घोटाला और भ्रष्टाचार के प्रति कांग्रेस की सहिष्णुता ने अनियमितताओं को खुला मैदान दे दिया था। पं. नेहरू के प्रधानमंत्री काल में ही जीप कांड से इसकी शुरूआत हो चुकी थी। कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जब गरीबों की विमुद्रीकरण से कठिनाई, घोटाला की बात करते है तो लगता है कि जंगल का शेर गांवों की रखवाली कर रहा है। दरअसल कालेधन और घोटाले कांग्रेस की देन है।

उन्होंने कहा कि श्री राहुल गांधी उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की कहावत चरितार्थ कर रहे है। कार्पोरेट के प्रति श्री नरेन्द्र मोदी की उदारता बताने के पहले श्री राहुल गांधी को बताना पड़ेगा कि गौतम अडानी को 72 हजार करोड़ रूपए, अनिल अंबानी को 13 हजार करोड़ रूपए, और मित्तल बंधुओं को 97 हजार करोड़ रूपए और रूइया ब्रदर्स को 58 हजार करोड़ रूपए यूपीए सरकार ने ही मंजूर किए थे तब यूपीए सरकार का रिमोट कंट्रोल खुद श्री राहुल गांधी के हाथ में था।

श्री अजयप्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ईमानदारी असंदिग्ध है। उन्होंने विश्व में भारत का सम्मान बढ़ाया है, लेकिन श्री राहुल गांधी अपनी परिपक्वता पर सवालिया निशान खुद लगा रहे है। बेहूदा आरोप लगाकर जग हंसाई कर रहे है। उन्होंने कहा कि श्री राहुल गांधी स्वयं नेशनल हेराल्ड में 5000 करोड़ रूपए की हेरा फेरी के आरोपी है और जमानत पर है, लेकिन उन्होंने अरविन्द केजरीवाल के पद चिन्हों पर चलकर झूठ का रिकार्ड बनाने की कसम खा रखी है।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!