1 लाश और 2 घायल सड़क पर पड़े थे, मंत्रीजी सामने से गुजर गए

नई दिल्ली। सत्ता की अकड़ और नेताओं की आम आदमी के प्रति गंदी मानसिकता का एक शर्मनाक उदाहरण पेश आया है। तेलंगाना में सड़क पर एक लाश पड़ी थी और 2 घायल युवक तड़प रहे थे। आसपास के ग्रामीण उनकी मदद कर रहे थे। एक मंत्रीजी अपने काफिले के साथ वहां से गुजरे परंतु उन्होंने रुककर जानने की कोशिश तक नहीं की।  

लोगों को अपने निर्वाचित प्रतिनिधि से काफी उम्मीदें होती है कि क्योंकि वह उनके कल्याण के लिए काम करते हैं। लेकिन, तेलंगाना की इस खबर को पढ़ने के बाद माननीय मंत्री महोदय के बारे में आज आपकी ऐसी धारणाएं पूरी तरह से बदल जाएगी।

जी हां, ये वाकया है तेलंगाना के जयशंकर भुपालापल्ली जिले का, जहां की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग ऐसे नेता पर अपने गुस्से का इजहार भी कर रहे हैं। रविवार की दोपहर पालमपेट गांव के नल्लाकलुवा क्रॉसरोड पर एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसके चलते अपने दो दोस्त गोपी और सतीश के साथ रमप्पा मंदिर जा रहे तदुरी मधुसुधन चैरी बाइक से गिर गए।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीस वर्षीय चैरी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके पीछे बैठे उसके दोनों दोस्त घायल हो गए। जिस वक्त पास के गांव के लोग एक्सीडेंट के बाद एकजुट होकर चैरी की जान बचाने के लिए एक गाड़ी की तलाश कर रहे थे ताकि उसे समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सके, ठीक उसी वक्त जनजाति कल्याण मंत्री अज़मीरा चंदुलाल का काफिला वहां पर गुजरा, लेकिन मंत्रजी ने अपनी लक्झरी कार रोकने तक ही जहमत नहीं उठाई। 

एक युवक ने बताया कि मैं इस बात से आश्वस्त था कि मंत्रीजी सामने की सीट पर बैठे हैं जो इस घटना को सामने देखकर जरूर रुकेंगे। लेकिन, जिस तरह से उनका काफिला उस घटना को देखते हुए नजरअंदाज कर निकला ये बेहद अमानवीय था।

एक अन्य युवक जिसने फोटो खींचकर व्हाट्सग्रुप पर भेजा उसने बताया कि यह गांव उनके ही मुलुगु विधानसभा क्षेत्र में आता है। इसलिए, उन्हें अपने काफिले को रोककर बाहर आना चाहिए था और घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने में मदद करनी चाहिए थी। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!