
बताया गया है कि 25 से ज्यादा महिला पुरूष नक्सली मुखबिरों की तलाश में लगे है। पुलिस ने सर्चिंग बढा दी है और हाईअर्लट जारी कर दिया गया है। मृतक युवक कार्तिक धुर्वे की हत्या के बाद प्रभारी कलेक्टर मंजूषा राय रेडक्रास की ओर मृतक की पत्नी तपन बाई को 20 हजार रूपये की सहायता राशि मंजूर की है।
पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांधी ने भी नक्सलमद में दिये गये प्रावधान के मुताबिक मृतक के परिवार को सहायता दिये जाने और मृतक के परिवार में से उसके परिजन को नौकरी के योग्य होने पर उसका प्रास्तव शासन को भेजने की बात कही है। कल 12 नवंबर को छत्तीसगढ की राजनांदगांव पुलिस एसपी प्रशांत अग्रवाल और बालाघाट एसपी अमित सांधी के साथ एक अहम बैठक इसी सिलसिले में हुई है। ( पढ़ते रहिए bhopal samachar हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)