
पहले टेस्ट मैच में केवल 1 दिन का खेल शेष बचा है ऐसे में क्रिकेट के पंडित औऱ फैन्स इस टेस्ट को ड्रॉ मानकर चल रहे है। लेकिन भारत की टीम के पास एक ऐसा आंकड़ा है जिससे क्रिकेट फैन्स खुश हो सकते है। भारत की टीम ने अपने घर में खेली गए टेस्ट क्रिकेट में 6 दफा टेस्ट मैच जीतने में सफल रही है जब भारत की टीम पर विरोधी टीम बढ़त बनाने में सफल रही हो।
खासकर साल 2001 से ऐसे समीकरण से भारत ने 5 टेस्ट मैच जीते है। अब इस आंकड़े की माने को भारत के पास टेस्ट क्रिकेट में वापसी का मौका है। यदि भारत के गेंदबाज आज यानि आखिरी दिन शानदार गेंदबाजी कर इंग्लैंड बल्लेबाजों को जल्द आउट कर दें तो यह असंभव सा कार्य संभव हो सकता है।