
नीचे दी गई तस्वीर में बायलालहाली गोविंदा गोवडा (बैंक अध्यक्ष), महेश (जिला पंचायत सदस्य), एसएन नारायण स्वामी (विधायक और कांग्रेस नेता) नजर आ रहे हैं। इन्होंने कर्नाटक के कोलार में लोगों को 500-1000 रुपए के बंडल बांटे।
खबर है कि हर गरीब परिवार को बतौर लोन 3 लाख रुपए दिए गए हैं। खास बात यह है कि यह राशि लोन के रूप में दी जा रही है। यानी गरीब जब यह रकम चुकाएंगे तो वे नए नोट के रूप में होगी, जिससे इन नेताओं का काम चल जाएगा। ( पढ़ते रहिए bhopal samachar हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)