थाने में मिली दलित युवती की लाश, ASI एवं सिपाही सस्पेंड

रीवा। महिला थाने में हत्या के आरोप में हिरासत में ली गई एक दलित युवती की लाश थाने के बाथरूम में दुपट्टे से झूलती हुुई मिली है। पुलिस का दावा है कि रंजना रजक ने सुसाइड किया है। अब जांच एवं विस्तृत पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि उसकी मौत का कारण क्या था।  घटना के बाद महिला एएसआई और आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। 

जानकारी के मुताबिक, रीवा महिला थाने में रंजना रजक नामक महिला आरोपी ने टॉयलेट की खिड़की से दुपट्टा बांधकर फांसी लगाते हुए आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि महिला पर हत्या का आरोप था। महिला संदेही के थाने में आत्महत्या करने का मामला सामने आने के बाद आईजी और एसपी सहित कई आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली।

एएसआई औऱ आरक्षक पर गिरी गाज
हत्या की आरोपी युवती रंजना के आत्महत्या मामले में थाने के प्रभार में रही महिला एएसआई उषा सहित महिला मुंशी आरक्षक संध्या वर्मा को पुलिस महा निरीक्षक आशुतोष राय ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !