
खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, छम्ब सेक्टर में पाक आर्टलरी और टैंकों के साथ पाकिस्तानी कमांडो भी देखे गए। ये कमांडो पाकिस्तानी सेना की इंफेंट्री यूनिट के बताए जा रहे हैं। पंजाब इंटेलिजेंस ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट में कहा है कि एलओसी के पास पाकिस्तान के एक गांव में लश्कर-ए-तैयबा के 6 आंतकी रह रहे हैं और आने वाले दिनों में घुसपैठ कर सकते हैं। खबर ये भी है कि ये आतंकी सेना और बीएसएफ के जवानों को निशाना बना सकते हैं।