सपा नेता मुनव्वर सलीम का पीए जासूसी मामले में गिरफ्तार

नईदिल्ली। सेना की खुफिया जानकारी लीक करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इसका नाम फरहत है। फरहत समाजवादी पार्टी के नेता मुनव्वर सलीम का पीए है। सूत्रों के मुताबिक फरहत महमूद अख्तर का करीबी था। पूछताछ के दौरान महमूद ने फरहत का नाम बताया था।

महमूद ने अपने कबूलनामे में भी फरहत का नाम लिया था। जिसके बाद उत्तर प्रदेश से फरहत को हिरासत में लिया गया। फरहत के अलावा अभी तक तीन और लोग पुलिस की गिरफ्त में है जो मौलाना रमजान खान, सुभाष और शोयब है।

राजनयिक छूट की वजह से छोड़े जाने से पहले अख्तर ने पुलिस के सामने जासूसी प्रकरण में अपनी भूमिका स्वीकार की। दिल्ली पुलिस ने उसके बयान की वीडियो रिकार्डिंग की। उसने अपने बयान में कबूल किया कि वह सालभर से अधिक समय से जासूसी में शामिल था।

अख्तर ने पाकिस्तान उच्चायोग के कुछ अधिकारियों के नाम भी लिए, जिन्हें वह इन सूचनाओं के साथ रिपोर्टिंग करता था। लेकिन पुलिस ने अबतक उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की है क्योंकि फिलहाल उनके विरूद्ध प्रत्यक्ष प्रमाण नहीं हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !