
डीएम हरबंस चुघ का कहना है कि हमारी कोशिश है कि लोगों को जागरूक किया जाए ताकि ये बुखार न फैले। डीएम ने माना कि लोग सफाई न होने से नाराज हैं, लेकिन फिर भी हमारा प्रयास है कि लोग ज्यादा से ज्यादा जागरूक हों ताकि डेंगू से लड़ा जा सके। वहीं, सीएमओ डॉ. बी.एस. जंगपांगी ने कहा कि सफाई के साथ लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। डेंगू के लार्वा अभी भी भी घरों में मिल रहे हैं।
उनका कहना है कि डेंगू पर जन सहभागिता के बिना विजय नहीं पाई जा सकती। स्थानीय लोग क्षेत्र में सफाई न होने से खासे नाराज नजर आए। लोगों का कहना है कि आज साफ-सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है।