भाजपा की धम्म यात्रा में शामिल हुए दलित नकली थे: मायावती

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को बयान जारी करते हुए बीजेपी की धम्म यात्रा को पूरी तरह से विफल बताया। मायावती ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वोटों के स्वार्थ में बीजेपी मैनेज भिक्षुओं से यात्रा निकलवा रही है, लेकिन दलितों को अब बीजेपी गुमराह नहीं कर पाएगी। मायावती ने कहा कि धम्म यात्रा में नकली दलितों को कार्यक्रम में बैठाया गया था।

वहीं, उन्‍होंने यह भी आरोप लगाया कि कार्यक्रम में बीजेपी और आरएसएस के लोगों को बौद्ध भिक्षु बनाकर सम्मानित किया गया. मायावती ने आगे कहा कि चुनावी लाभ के लिए पीएम मोदी दशहरा कार्यक्रम में शामिल होने लखनऊ आए थे।

मायावती ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के भाषण से यह स्पष्ट है कि धम्म यात्रा चुनावी लाभ के लिए की गई थी। दरअसल बीजेपी को स्वाभिमानी दलित नेतृत्व बहुत खटक रहा। उन्होंने कहा कि बीजेपी को गुलाम मानसिकता के ही दलित नेता अच्‍छे लगते हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !