
द्वारका जिले से शुरू हुए पथ संचलन में विजयवर्गीय शामिल हुए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के का पथ संचलन में हजारों की संख्या में स्वयंसेवक शामिल हुए। संघ ने इंदौर शहर को काम की दृष्टी से चार जिली जगन्नाथ, बद्रीनाथ, रामेश्वरम और द्वारका में बांट रखा है।
इन चारों जिलो का पथ संचलन चार अलग-अलग स्थानों से निकला, जिसमें द्वारका जिले का संचलन गांधी हाल, बद्रीनाथ जिले का पथ संचलन बाल विनय मंदिर स्कूल, जगन्नाथ जिले का संचलन कृषि महाविधालय और रामेश्वरम जिले का पथ संचलन साधू वासवानी उद्यान से प्रारम्भ होकर शहर के विभिन्न भागों से होता हुआ मधुमिलन चौराहा पंहुचा। मधुमिलन चौराहे पर चारो पथ संचालनो का समागम हुआ, जिसे देखने के लिए हजारो की संख्या में आम दर्शक भी पहुंचे।