
इतना ही नहीं लालू ने ट्विटर पर लिखा कि पैंट ही नहीं सोच भी बदलवायेंगे हथियार भी डलवायेंगे...जहर नहीं फैलाने देंगे। लालू ने लिखा है हमने आरएसएस को फुल पैंट पहनवा ही दिया। राबड़ी देवी ने सही कहा था इन्हें संस्कृति का ज्ञान नहीं, शर्म नहीं आती, बूढ़े-बूढ़े लोग हाफ पैंट में घूमते है। बता दें कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत इन दिनों बिहार दौरे पर हैं।