
किसी ने मुंह दबाकर उसे अगवा कर लिया
पुलिस के मुताबिक पीडि़ता ग्राम रुनाहा में रहने वाले मजदूर परिवार की बेटी है। सोमवार रात खाना खाने के बाद पूरा परिवार सो गया। रात 11 बजे कक्षा पहली की सात वर्षीय छात्रा बाथरूम जाने के लिए जगी। दरवाजा खोलकर वह घर से बाहर निकली। तभी किसी ने मुंह दबाकर उसे अगवा कर लिया।
बच्ची लौटी तो खून से लथपथ थी
कुछ देर बाद पिता की नींद खुली तो बेटी बिस्तर पर नहीं थी। उसे ढूंढते हुए वे घर से बाहर निकले। आसपास के इलाके में भी तलाशा, लेकिन बच्ची नहीं मिली। करीब आधे घंटे बाद बच्ची लौटी तो खून से लथपथ थी। मां को समझते देर नहीं लगी कि उसके साथ कुछ गलत हुआ। पूछा तो बिलखती मासूम ने पूरी दास्तान बयां कर दी।