
दिल्ली पुलिस ने लिखा पत्र
जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने मामले में मप्र पुलिस चयन एवं भर्ती विभाग को पत्र लिखकर मध्यप्रदेश से इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट प्रदेश में ही करवाने की बात कही थी। बताया जा रहा है कि विभाग ने इस पर हामी भर दी है। इससे सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि अभ्यर्थियों को परीक्षा में फिजिकल टेस्ट के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा।
दिल्ली से आएंगे पुलिस अधिकारी
फिजिकल टेस्ट लेने दिल्ली पुलिस के अधिकारी मध्यप्रदेश आएंगे। मालूम हो कि प्रदेश में इस बार से फिजिकल टेस्ट में मानवीय हस्तक्षेप खत्म कर पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल शुरू कर दिया गया है। जिसके चलते फर्जीवाड़े की आशंका खत्म हो गई है। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस से फिजिकल टेस्ट लेने के चलते दिल्ली पुलिस अभ्यर्थियों का टेस्ट यहीं करवाएगी।