
चैकिंग के दौरान यात्रियों की बात सही निकली और सीनियर डीसीएम बृजेंद्र कुमार ने इंक्वायरी कम रिजर्वेशन क्लर्क जितेंद्र बिझोरे को सस्पेंड कर दिया। रेल मंडल के प्रवक्ता आईए सिद्दीकी ने स्वीकारा कि अतिरिक्त कोच में दो व्यक्तियों के बीच एक बर्थ अलॉट हो गई थी।
यात्री जितेंद्र शाक्य ने बताया कि जब वह प्लेटफॉर्म नंबर-6 पर खड़ी भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस में अपनी बर्थ पर पहुंचे तो उस पर पहले से दो लोग बैठे हुए थे। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि जब रेलवे की पूरी टिकट प्रणाली आॅनलाइन हो गई है तो फिर 2 यात्रियों को एक ही बर्थ कैसे रिजर्व हो सकती है।