
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने मीडिया से बताया कि शहडोल संसदीय क्षेत्र में लंबे समय से जमे कई अधिकारी-कर्मचारियों को हटाने की मांग को लेकर चुनाव आयोग को शिकायत की है। कई ऐसे अधिकारियों के खिलाफ भी शिकायत की है जो भाजपा के लिए काम कर रहे हैं।
श्री यादव ने अारोप लगाया कि शहडोल कलेक्टर मुकेश शुक्ला भी भाजपा के समर्थन में काम कर रहे हैं। चुनाव आयोग से इन्हें भी हटाने की मांग की है। श्री यादव ने कहा कि ऐसे उन सभी अधिकारी-कर्मचारियों को हटाने की मांग की है जो चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कमिश्नर सहित कई अधिकारी उनकी शिकायत में शामिल हैं।