
कॉमन लॉ एंट्रेस टेस्ट यानी क्लेट की तैयारी कर रही 18 वर्षीय यह छात्रा राजधानी के अरेरा कॉलोनी में रहती है। बुधवार रात को उसने एमपी नगर थाने पहुंचकर अपने साथ ज्यादती और अबॉर्शन की शिकायत दर्ज कराई। छात्रा ने पुलिस को बताया कि, करीब दो साल पहले एक बर्थडे पार्टी में उसकी मुलाकात हवेली रेस्तरां में पार्टनर रूपेश जायसवाल से हुई थी।
छात्रा का आरोप है कि इस मुलाकात के करीब छह महीने बाद रूपेश जायसवाल उसे इंदौर लेकर गया था और यहां एक होटल में उसके साथ ज्यादती की। आरोपी ने भोपाल आने के बाद भी उसके साथ ज्यादती की और बाद में उसका अबॉर्शन भी करा दिया।
छात्रा बुधवार रात को अपनी मां के साथ डीबी मॉल में शॉपिंग के लिए गई थी। इसी दौरान रूपेश जायसवाल अपने दोस्त अर्पित सक्सेना के साथ वहां पहुंच गया। उसके छात्रा को धमकी दी कि यदि उसने पुलिस को शिकायत की तो वह एसिड फेंककर उसे बर्बाद कर देगा। आरोपियों के धमकाने और मां के साथ हुई बदसलूकी के बाद छात्रा ने पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस के अनुसार, छात्रा की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म और आईपीसी की अन्य धाराओं के अलावा पॉस्को एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।