
जानकारी के मुताबिक, हेम सिंह नाम का शख्स पहले युवती को बहला फुसलाकर खेत में बने अपने कमरे पर ले गया। जहां उसने लड़की को ब्लू फिल्म दिखाई। फिल्म के दौरान हेम सिंह युवती के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। युवती ने इसका विरोध किया लेकिन आरोपी नहीं रुका और उसने रेप की वारदात को अंजाम दे दिया।
घटना के बाद युवती आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने पुलिस थाने पहुंची, जहां मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण दर्ज किया। इसके बाद पीड़िता को मेडिकल के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि हुई। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी फरार है।